HomeAsia Cup 2023Asia cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा...

Asia cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, रोहित-गिल की नाबाद फिफ्टी, 10 सितंबर को भारत-पाक भिड़ंत

Asia cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, रोहित-गिल की नाबाद फिफ्टी, 10 सितंबर को भारत-पाक भिड़ंत
Asia cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, रोहित-गिल की नाबाद फिफ्टी, 10 सितंबर को भारत-पाक भिड़ंत

एशिया कप 2023 का 5वां मैच भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले में खेला गया। एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। मैच की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए नेपाल 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर ढेर हो गया।

नेपाल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। जबकि सोमपाल कामी ने 48 और कुशल भुर्तेल ने 38 रनों का योगदान दिया।

- Advertisement -

भारत के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में महज 40 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट हाथ लगा।

231 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरे भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बना लिये थे। तभी बारिश आ गई और भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों का नया टारगेट दिया गया। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 20.1 ओवर में पूरा कर लिया। रोहित शर्मा 59 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 62 गेंदों में 67 रन निकले। उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया।

3 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में भारत

इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। 2 मैचों में इंडिया के 3 अंक हो गए हैं। ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर 3 अंकों वाल पाकिस्तान टेयमन मौजूद है। वहीं अपने दोनों मैच हारने के बाद नेपाल टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

अब भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर-4 राउंड का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद करते हैं इस बार भारत-पाकिस्तान मैच रद्द नहीं होगा और एक तगड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर