इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम रविवार को अपना शीर्ष स्थान बचाने उतरेगी। लगातार 3 मुकाबले जीतने के बाद पिछले मैच में राजस्थान को हार मिली थी। लखनऊ ने 10 रन से जीत दर्ज कर उनका विजयी रथ रोका था। आज संजू सैमसन (Sanju Samson) की सेना वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
उधर राजस्थान के विरुद्ध होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड खराब रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें 8 बार आमने-समनने हुई हैं। राजस्थान ने यहां 4 मैच जीते जबकि बेंगलुरु 2 मैच जीतने में सफल रहा। अब आरसीबी की टीम घर पर अपना ये रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी।
मैच की जानकारी
टूर्नामेंट- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023
मुकाबला– मैच 32, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
कब- 23 अप्रैल, दोपहर 3:30 बजे
कहां– एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
स्ट्रीमिंग– जियो सिनेमा
लाइव टेलिकास्ट– स्टार स्पोर्ट्स
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बेंगलुरु और राजस्थान के बीच अब तक 27 मैच हुए हैं। जिसमें से 13 मैच आरसीबी ने जीते, 12 मैच पिंक जर्सी वाली टीम के पक्ष में रहे। बाकी के 2 मैचों का नतीजा नहीं आया।
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी में एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। इस मैदान पर आखिरी मैच में RCB और CSK दोनों ही टीमों ने 200 रनों का स्कोर पार किया था। पिछले दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है।
मौसम का हाल
बेंगलुरु में रविवार को बदल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश बारिश होने की संभावना काफी कम है। अधिकतम तामपन 32 डिग्री से सेल्सियस रहने का अनुमान है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जूरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेन्द्र चहल