HomeIPL 2023IPL 2023 Match 26: LSG ने RR को 10 रन से हराया,...

IPL 2023 Match 26: LSG ने RR को 10 रन से हराया, आवेश की घातक गेंदबाजी, मेयर्स की फिफ्टी, स्टॉइनिस भी चमके

IPL 2023 Match 26: LSG ने RR को 10 रन से हराया, आवेश की घातक गेंदबाजी, मेयर्स की फिफ्टी, स्टॉइनिस भी चमके
IPL 2023 Match 26: LSG ने RR को 10 रन से हराया, आवेश की घातक गेंदबाजी, मेयर्स की फिफ्टी, स्टॉइनिस भी चमके

काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और आवेश खान (Avesh Khan) के दमदार प्रदर्शन के बलबूते राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 रन से हरा दिया। बता दें कि IPL 2023 के 26वें मैच में राजस्थान ने लखनऊ को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था।

पहले बैटिंग करते हुए LGS ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के बदले 154 रनों का स्कोर बनाया था। गुलाबी जर्सी वाली टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन तक ही पहुंच पाई।

- Advertisement -

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

टॉस गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कप्तान लोकेश राहुल और काइल मेयर्स ने 82 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। 32 गेंदों में 39 रन पर खेल रहे राहुल को आउट कर जेसन होल्डर ने टीम को पहली सफलता दिलाई।

पहला विकेट गिरते ही लखनऊ के खेमें में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा 2 रन बना फटाफट आउट हो गए। इसके बाद काइल मेयर को क्लीन बोल्ड कर आर अश्विन ने राजस्थान को तगड़ा झटका दिया। मेयर्स ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 बॉल में 51 रनों इनिंग खेली।

मार्कस स्टॉइनिस ने 21 और विकेटकीपर बैट्समैन निकोलस पूरन ने 29 रन बनाकर लखनऊ को 7 विकेट पर 154 रन के लड़ने योग्य स्कोर तक पहुंचाया।

रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन खर्च सबसे अधिक 2 शिकार किए। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।

राजस्थान रॉयल्स की पारी

लखनऊ के 155 रनों के जवाब राजस्थान रॉयल्स ने दमदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने 11.3 ओवर में 87 रन जोड़े। जायसवाल को 44 (35) के निजी स्कोर पर मार्कस स्टॉइनिस ने आवेश खान के हाथों कैच कराया।

40 रन की पारी खेल नजरें जमा चुके जोस बटलर को भी स्टॉइनिस ने अपना शिकार बनाया। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर 2 रन बनाकर चल दिए। हेटमायर के विकेट के साथ ही राजस्थान की टीम बैकफूट पर चली गई।

अंतिम ओवर में 19 ओवर की जरूरत

देवदत्त पडीक्कल और रियान पराग ने जैसे-तैसे स्कोर बढ़ाया। अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। लेकिन आवेश खान की जोरदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान आखिरी 6 गेंदों में 8 रन ही बटोर सकी। इस ओवर में आवेश ने पडीक्कल (26) और ध्रुव जूरेल (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। रियान 15 और अश्विन 3 रन पर नाबाद रहे।

सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट निकाले। जबकि 2 विकेट मार्कस स्टॉइनिस ने चटकाए। याद दिला दें कि स्टॉइनिस ने बल्ले से भी 21 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर