HomeAsia Cupएशिया कप 2022: ग्रुप स्टेज समाप्त, देखें ग्रुप स्टेज के टॉप-5 बल्लेबाज...

एशिया कप 2022: ग्रुप स्टेज समाप्त, देखें ग्रुप स्टेज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट

एशिया कप 2022: ग्रुप स्टेज समाप्त, देखें ग्रुप स्टेज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट
एशिया कप 2022: ग्रुप स्टेज समाप्त, देखें ग्रुप स्टेज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट

पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) के बीच छठवें मैच के साथ ही एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के ग्रुप स्टेज का समापन हो गया। 155 रनों के भारी अंतर से ये मैच जीतकर पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया। अब 3 सितंबर से श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) सुपर-4 मुकाबले की शुरुआत करेंगे। ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट इस प्रकार है।

ग्रुप स्टेज के बाद टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट

पहले राउंड में सभी टीमों को दो-दो मैच खेलने को मिले। इन 2 मैचों में 121 रन बनाने वाले पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पहले पायदान पर रहे। उन्होंने हांगकांग के विरुद्ध 78 रनों की नाबाद इनिंग खेलकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली नजर आ रहे हैं। कोहली ने 59 रनों की फिफ्टी की मदद से 2 मैच में 94 रन अपने नाम किए।

- Advertisement -

तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का कब्जा है। 68 रनों की नॉट आउट इनिंग के दम पर सूर्यकुमार ने 2 मैचों में 86 रन बनाते हुए लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद बांग्लादेश के मोसादेक हुसैन ने 72 रन बटोरे। हांगकांग के खिलाफ 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल 63 रनों के साथ फखर जमान ने पांचवां स्थान हासिल किया।

मोहम्मद रिजवान- 121

विराट कोहली- 94

सूर्यकुमार यादव- 86

मोसादेक हुसैन- 72

फखर जमान- 63

ग्रुप स्टेज के बाद टॉप 5 गेंदबाज की लिस्ट

एशिया कप 2022: ग्रुप स्टेज समाप्त, देखें ग्रुप स्टेज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट
मोहम्मद नवाज और शादाब खान

ग्रुप स्टेज के बाद गेंदबाजों में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी ने टॉप किया है। 2 मैच में 6 विकेट झटकने वाले पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज पहले पायदान पर रहे। उन्होंने भारत और हांगकांग के खिलाफ 3-3 विकेट झटके। इसके बाद टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने 5-5 विकेट अपने नाम किए।

अगले दोनों स्थानों पर भी पाकिस्तान के गेंदबाजों का कब्जा है। शादाब खान ने हांगकांग के खिलाफ 8 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे। गेंदबाजी के ये आंकड़े एशिया कप के इस सीजन के अब तक के सबसे बढ़िया आकड़े हैं। इसके बाद नसीम शाह मौजूद हैं, जिन्होंने 2 मुकाबलों के दौरान 4 सफलताएं अर्जित की।

मोहम्मद नवाज- 6

भुवनेश्वर कुमार- 5

मुजीब उर रहमान- 5

शादाब खान- 4

नसीम शाह- 4

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर