HomeIndia vs IrelandIND vs IRE 1ST T20: 22 वर्षीय उमरान मलिक ने किया टी20...

IND vs IRE 1ST T20: 22 वर्षीय उमरान मलिक ने किया टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू, रच दिया इतिहास

IND vs IRE 1ST T20: 22 वर्षीय उमरान मलिक ने किया टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू, रच दिया इतिहास
IND vs IRE 1ST T20: 22 वर्षीय उमरान मलिक ने किया टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू, रच दिया इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International Debut) डेब्यू कर लिया है। आयरलैंड के विरुद्ध डबलिन में पहले टी20 में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने उमरान मलिक को डेब्यू कैप सौंपी।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचों मैच बेंच पर बिताने के बाद उमरान को आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में मौका देने की मांग बढ़ती जा रही थी। आखिरकार उनको भारत के लिए नीली जर्सी में खेलने का मौका मिल गया है।

टी20I में डेब्यू करने वाले भारत के 98वें खिलाड़ी बने उमरान मलिक

- Advertisement -

150 प्लस की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले 22 वर्षीय उमरान मलिक (Umran Malik) ने इतिहास रच दिया है। वे टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले भारत के 98वें खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि उमरान साल 2022 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस साल रवि बिश्नोई, आवेश खान और दीपक हुड्डा ने भी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है।

IPL 2022 में शानदार गेंदबाजी का मिला इनाम

IND vs IRE 1ST T20: 22 वर्षीय उमरान मलिक ने किया टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू, रच दिया इतिहास
उमरान मलिक

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने लाजवाब गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से विपक्षियों को जमकर परेशान किया था। इस सीजन आईपीएल में वे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में चौथे पायदान पर रहे थे। उन्होंने 14 मैचों 20.18 की औसत से 22 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं 25 रन देकर एक पारी में 5 विकेट भी झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उमरान मलिक को टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के रूप में मिला है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर