HomeRecords2018 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कुसल...

2018 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस, पहले स्थान पर विराट कोहली

2018 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस, पहले स्थान पर विराट कोहली
2018 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस, पहले स्थान पर विराट कोहली

श्रीलंकाई टीम इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर है, जहां इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा। जीत के लिए 660 रनों के महाकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 231 रन बना लिए थे। श्रीलंका से जीत अभी भी 429 रन दूर है और उनके पास 4 विकेट शेष है।

- Advertisement -

660 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 9 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनथिलाका (4) और दीमुथ करुणारतने (67) पवेलियन वापिस लौट गए। तभी दिनेश चंडीमल और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई। आउट होने का पहले दिनेश चंडीमल ने 56 (228) और कुसल मेंडिस ने 67 (147) रनों की पारी खेली।

67 रनों की पारी के दौरान कुसल मेंडिस ने साल 2018 में 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वे टेस्ट क्रिकेट में इस साल 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। अब मेंडिस के नाम 12 मैचों की 23 पारियों में 46.50 के औसत से 1023 रन दर्ज हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

- Advertisement -

साल 2018 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भारत के विराट कोहली हैं। इस साल कोहली 13 मैचों की 24 पारियों में 55.08 के औसत से 1322 रन बना चुके हैं। इन 24 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर