HomeICC World test championshipन्यूजीलैंड का हल्ला बोल, भारत का WTC फाइनल जीतने का सपना तोड़...

न्यूजीलैंड का हल्ला बोल, भारत का WTC फाइनल जीतने का सपना तोड़ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड का हल्ला बोल, भारत का WTC फाइनल जीतने का सपना तोड़ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
डेवोन कॉनवे (Photo: Twitter)

18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से हल्ला बोल दिया है। अब टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत नहीं बल्कि न्यूजीलैंड बन गई है। उन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत को पहले से दूसरे पायदान पर खिसकाते हुए नंबर 1 टेस्ट टीम का तमगा हासिल कर लिया है। बता दे कि रविवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से रौंदने के बाद सीरीज 1-0 से अपने नाम की। निश्चित ही धमाकेदार प्रदर्शन कर कीवी टीम ने भारतीय खेमे में चिंता बढ़ा दी है।

- Advertisement -

टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर धमाल मचाया। अब ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ WTC फाइनल में भी तहलका मचाने को तैयार हैं। आगे हम न्यूजीलैंड के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में चर्चा बताएंगे जो 18 जून से शुरू हो रहे WTC फाइनल में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

डेवोन कॉनवे

- Advertisement -

डेवोन कॉनवे कीवी टीम का वो ओपनिंग बल्लेबाज है जिसके आते ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर हो गए हैं। लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम के विरुद्ध डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में उन्होंने 200 रनों का दोहरा शतक जड़ दिया। अपने इस शानदार खेल को दूसरे मैच भी बरकरार रखते हुए कॉनवे ने 80 रन की पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा की। अगर ये खिलाड़ी फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत देने में सफल हो जाता है तब टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

टिम साउदी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में टिम साउदी ने 43 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे। उनको कुल 7 विकेट इस मैच से मिले थे। बता दे कि साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन पर 7 विकेट है। जो उन्होंने भारत के खिलाफ लिया था। इतना ही नहीं वे भारत के साथ खेलते हुए 8 टेस्ट मैचों में 39 विकेट झटक चुके हैं। टिम साउदी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। ताकि वे WTC Final में अपना पूरा दम लगा सके।

ट्रेंट बोल्ट

कीवी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे। वे भी टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 13 टेस्ट में 24 विकेट हासिल किए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर