HomeIPLMI vs RCB: मुंबई की पहले बल्लेबाजी, बैंगलोर के लिए 3 धुरंधरों...

MI vs RCB: मुंबई की पहले बल्लेबाजी, बैंगलोर के लिए 3 धुरंधरों का डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

IPL 2021 Match 1 MI vs RCB
मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 1

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग के पहले मैच के लिए टॉस हो चुका है। जहां कप्तान कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

बता दे कि बैंगलोर की टीम आज चौथी बार आईपीएल के किसी संस्करण का ओपनिंग मैच खेलना जा रही है। इसके पहले वे तीन बार ओपनिंग मैच का हिस्सा रह चुके हैं। जहां उनको हर बार हार का सामना करना पड़ा है।

- Advertisement -

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक कुल 27 मुकाबले हुए हैं। इन 27 मुकाबलों में से मुंबई ने 17 बार जीत का स्वाद चखा है। जबकि बैंगलोर को 10 मैचों में सफलता हाथ लगी है। पिछले सीजन की बात करे तो दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। जिसमें से एक बैंगलोर और एक मैच मुंबई ने जीता था। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच टाई हुआ था। जिसे आरसीबी ने सुपरओवर जीतकर अपने नाम किया था।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस के लिए क्रिस लिन आज अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। बता दें कि उनके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक फिलहाल क्वारेनटिन में हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और क्रिस लिन आज के मैच में मुंबई के लिए ओपनिंग करेंगे।

रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, मार्को जेन्सन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI

बैंगलोर की तरफ से तीन खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं। जिनमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन और तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम शामिल हैं।

विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटिदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, यूजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर