HomeNewsअलविदा 2020: एक नजर में फटाफट देखें इस साल सबसे ज्यादा रन,...

अलविदा 2020: एक नजर में फटाफट देखें इस साल सबसे ज्यादा रन, विकेट, शतक और छक्के जड़ने वाले टॉप-10 प्लेयर्स की लिस्ट

साल 2020 विदाई की ओर है। पूरी दुनिया समेत क्रिकेट जगत भी वर्ष 2020 में बेहद प्रभावित हुआ। क्रिकेट की बात करे तो इस साल के सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। तो चलिए एक नजर में देखते हैं साल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कौन शामिल हैं। साथ ही हम एक नजर डालेंगे उन टॉप-10 खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा विकेट, शतक और छक्के अपने नाम किए हैं।

2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी

2020 me sabse jada run banane wale top 10 khiladi
साल 2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी

वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच सबसे ऊपर हैं। इस साल उनके बल्ले से 21 मैचों में 944 अंतरराष्ट्रीय रन निकले हैं। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 876 और 858 रन इस साल बनाए। चौथे और पांचवें पायदान पर भारतीय बल्लेबाजों का नाम है।

- Advertisement -

जहां 847 रन के साथ केएल राहुल नंबर 4 और विराट कोहली 842 रनों के साथ नंबर 5 पर हैं। इसके बाद बाबर आजम (835 रन), डेविड वॉर्नर (807), जोस बटलर (800), क्विंटन डि कॉक (782) और बेन स्टोक्स (767) शामिल हैं।

2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ी

2020 me sabse jada wicket lene wale top 10 khiladi
2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ी

46 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा का नाम आता है जिन्होंने क्रमशः 38-38 शिकार इस साल किए हैं। इसके बाद 34 विकेट के साथ पेट कमिन्स मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगीडी ने इस साल कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क (32 विकेट), काइल जेमिसन (31), जसप्रीत बुमराह (27), शाहीन अफरीदी (27) और क्रिस वोक्स (27) लिस्ट में मौजूद हैं।

2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी

2020 me sabse jada satak lagane wale top 10 khiladi
2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 22 मैचों की 23 पारियों में कुल 3 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं। ये तीनों ही शतक उन्होंने वनडे मैच के दौरान जड़े। इसके बाद केन विलियमसन मौजूद हैं जिन्होंने इस साल दोहरा शतक समेत कुल 2 टेस्ट शतक लगाए।

साल 2020 में तीनों प्रारूप में बाबर आजम, एरॉन फिंच, मार्नस लाबुशेन, लिटन दास, कुसल मेंडिस, शान मसूद, डेविड वॉर्नर, बेन स्टोक्स, अकिब इलयास, डोम सिबली, तमीम इकबाल और सीन विलियम्स भी दो-दो शतक अपने नाम कर चुके हैं।

2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

2020 me sabse jada six lagane wale top 10 khiladi
2020 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल इस साल भारत के लिए 29 इंटरनेशनल छक्के जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 16 और टी-20 में 13 छक्के लगाए। हालांकि इस वर्ष उनको टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद दूसरे स्थान पर 28 छक्के लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल का नाम है। क्विंटन डि कॉक 27 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर हैं।

जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 26 और इयान मॉर्गन ने 24 अंतरराष्ट्रीय छक्के 2020 में जड़े दिए हैं। आगे लिस्ट में किरोन पोलार्ड (23 छक्के), कामरान खान (22), एरॉन फिंच (21), मोहम्मद हफीज (20), जोस बटलर (19), मार्टिन गप्टिल (19), पॉल स्टिरलिंग (19) और बेन स्टोक्स (19) शामिल हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर