भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। वेलिंगटन में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ अजेय हो चुका है। गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस स्थिति में क्राइस्टचर्च में होने वाला दूसरा टेस्ट भारत के लिए जीतना अनिवार्य हो गया है।
अगर विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाते हैं तब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में जीत सुनिश्चित कर सकती है। इसके अलावा इस मैच में भारतीय खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
इन 4 खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 64.26 के औसत से 964 रन बना चुके हैं। अब मयंक 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 36 रन दूर हैं। अगली पारी में 36 रन बनाते ही मयंक अग्रवाल 1000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे। विनोद कांबली ने 14 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
रविचंद्रन अश्विन
365 टेस्ट विकेट झटक चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 6 मैचों की 11 पारियों में 48 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अगर अश्विन अगले मैच में 2 विकेट और हासिल कर लेते हैं तब न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके 50 विकेट पूरे हो जाएंगे।
इशांत शर्मा
वेलिंगटन टेस्ट में भारत की तरफ से इशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। जहां उन्होंने 5 विकेट झटके थे। अब इशांत शर्मा 300 विकेट से पूरे करने से महज 3 विकेट की दूरी पर हैं। अगर दूसरे टेस्ट में इशांत 3 विकेट लेने में सफल होते हैं तब वो 300 विकेट हासिल करने वाले छठवें भारतीय होंगे। फिलहाल इशांत 97 मैचों की 174 पारियों में 297 विकेट ले चुके हैं।
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रिकॉर्ड निकले काफी समय हो गया है। दूसरे टेस्ट में अब कोहली के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। कोहली ने 415 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 458 पारियों में 21884 रन बना लिए हैं। अब उनको 22 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 116 रनों की जरूरत है। कोहली 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज होंगे।