HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ, 2020: भारतीय वनडे टीम का ऐलान, धवन बाहर, पृथ्वी...

IND vs NZ, 2020: भारतीय वनडे टीम का ऐलान, धवन बाहर, पृथ्वी शॉ को मौका

 ODI Team for India in New Zealand
ODI Team for India in New Zealand

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली इस टीम से शिखर धवन को बाहर होना पड़ा है। बता दे कि धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल करवा बैठे थे। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि धवन टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि धवन टी-20 के अलावा वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।

पृथ्वी शॉ वनडे टीम में शामिल

चोटिल धवन की जगह न्यूजीलैंड दौरे के लिए 20 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया है। पृथ्वी शॉ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू तो कर चुके हैं। पर उन्हें अभी तक वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला है। पृथ्वी शॉ ने 27 लिस्ट ए क्रिकेट में 44.25 के औसत से 1195 रन बनाए हैं। जहां उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।

- Advertisement -

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 24 जनवरी से 02 फरवरी तक पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 5 फरवरी से 11 फरवरी तक तीन वनडे मैचों का कार्यक्रम तय किया गया है। दौरे का अंत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी और दूसरा मैच 29 फरवरी से शुरू होगा।

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन ने टी-20 टीम में वापसी कर ली है। इसके पहले संजू सैमसन करीब पांच साल बाद श्रीलंका के विरुद्ध पुणे में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा मैच खेलते हुए नजर आए थे। जहां वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी के दौरान 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

भारतीय टी-20 टीम

T20I Team for India in New Zealand
T20I Team for India in New Zealand

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर