Search
Close this search box.

IND vs SA 1st T20: 3 विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे भारत के नंबर 1 गेंदबाज

IND vs SA 1st T20: 3 विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे भारत के नंबर 1 गेंदबाज
IND vs SA 1st T20: 3 विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे भारत के नंबर 1 गेंदबाज

IPL 2022 की पर्पल कैप (Purple Cap) जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब नीली जर्सी में खेलते हुए हुए नजर आएंगे। याद दिला दें कि उन्होंने टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ 27 विकेट झटके थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चहल के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

बता दें कि चहल ने 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 68 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 के सभी फॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 242 मैचों में 24.03 की औसत से 274 विकेट हासिल किए हैं। वे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। पहले पायदान पर ऑफ स्पिन आर अश्विन मौजूद हैं। अश्विन ने 282 टी20 मैचों में 25.54 की औसत से 276 विकेट अपने नाम किए हैं।

ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 1 भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। तब उनके टी20 करियर में 277 विकेट हो जाएंगे। वहीं आर अश्विन 276 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA T20 2022: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें ऑफिशियल स्क्वाड और शेड्यूल

भारत की तरफ से टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज पीयूष चावला हैं। जिन्होंने 256 मैचों में 270 विकेट लिए हैं। 236 टी20 मैचों में 262 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा चौथे नंबर पर काबिज हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। जबकि वे नंबर 1 तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लिए हैं। उन्होंने 207 मैचों में 253 शिकार किए हैं।

टी20 क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजमैच औसतबेस्टविकेट
आर अश्विन28225.544/8276
युजवेंद्र चहल24224.036/25274
पीयूष चावला25624.384/17270
अमित मिश्रा23622.615/17262
जसप्रीत बुमराह20721.475/10253
टी20 क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

ये भी पढ़ें- IND vs SA T20 SERIES: रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में श्रेयस अय्यर के पास बड़ा मौका, तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड