भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरी भिड़ंत आज 14 जून को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में होगी। 2-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया (Team India) के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है। पहले दो मुकाबलों में फीके प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों को लय में लौटना होगा। सभी की नजरें लेग स्पिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर रहेगी।
निश्चित तौर पर चहल मैच विनिंग प्लेयर हैं, लेकिन पिछले 2 मैचों में उनका आत्मविश्वास जरुर डगमगा गया है। अगर आज चहल शानदार फॉर्म में लौटते हैं, तब वो ना केवल टीम इंडिया (Team India) की जीत पक्की करेंगे, बल्कि टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
युजवेंद्र चहल तोड़ेंगे आर अश्विन का महारिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)आज जब विशाखापत्तनम के मैदान पर कदम रखेंगे, तब उनके निशाने पर आर अश्विन (R Ashwin) का महारिकॉर्ड होगा। मालूम हो कि भारतीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर अश्विन के नाम पर सुरक्षित है। टी20 क्रिकेट में अश्विन ने 282 मैचों में 25.24 की एवरेज से 276 विकेट लिए हैं। वहीं चहल 244 मैचों में 275 विकेट के साथ टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं।
ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे मैच में युजवेंद्र चहल 2 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वे अश्विन के 276 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर 1 बन जाएंगे। वहीं एक विकेट लेने पर चहल अश्विन की बराबरी कर लेंगे। बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 256 मैचों में 255 शिकार किए हैं।
ये भी पढ़ें-IND vs SA 3rd T20: आज भारत को सीरीज हारने से बचाएंगे ये 3 खतरनाक खिलाड़ी! चल गए तो SA की खैर नहीं