भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की शुरुआत हार के साथ की है। लीड्स में आयोजित पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पांच शतक जड़ने के बावजूद मिली हार शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए निश्चित ही करारी हार है।
स्कोर की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था। बेन डकेट और जैक क्रॉली की 188 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बलबूते इंग्लिश टीम ने लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। लचर गेंदबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण भारत 371 रनों टारगेट बचाने में नाकाम रहा। पहली पारी में फाइव विकेट हॉल करने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 19 ओवर किए पर उनको एक भी सफलता नहीं मिली।
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 170 गेंदों में 149 रनों कस शतक जड़ा। क्रॉली ने 65 रन बनाए। इसके बाद अनुभवी जो रूट और विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने महज 88 गेंदों में 71 रन जोड़कर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इसके पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाकर स्कोर लगभग स्कोर को बराबर कर दिया। छह रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और मेजबान टीम को 371 रन का लक्ष्य दिया।
IND vs ENG पहले टेस्ट के बाद WTC पॉइंट्स टेबल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 में अभी केवल चार टीमों ने अपने मैच खेले हैं। भारत को हराकर 12 अंक हासिल करते हुए इंग्लैंड WTC पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। उनके 100 प्रतिशत अंक हैं। वहीं मैच हारने के बाद भारत बिना किसी अंक के नंबर चार पर है। इसके पहले गाले में खेला गया श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। जिसके बाद दोनों टीमों को चार-चार अंक साझा करने पड़े थे। श्रीलंका और बांग्लादेश के 33.33 प्रतिशत अंक हैं।