WTC 2027 Points Table: भारत की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

WTC 2027 Points Table Update: एजबेस्टन में इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल।

Manoj Kumar

July 7, 2025

WTC 2027 Updated Points Table: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में 336 रनों से करारी शिकस्त देकर लीड्स में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है। साथ ही उन्होंने पांच टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर भी कर दी है। इतना ही नहीं इस धमाकेदार जीत के बलबूते शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 में पहली जीत भी दर्ज कर ली है।

टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 180 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी। 607 रनों के लक्ष्य के आगे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 पर सिमट गई और भारत ने मैच में 336 रनों से बाजी मार ली। पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

WTC 2027 POINTS tABLE में नंबर 3 पर भारत

डब्ल्यूटीसी 2027 में भारत का यह दूसरा मैच था। बर्मिंघम में मिली जीत से भारत ने 12 अंक हासिल किए। लीड्स में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद मेहमानों को कोई अंक नहीं मिला था। दो मैचों में एक हार और एक जीत के बाद भारत के 50 प्रतिशत अंक हैं। वे WTC 2027 पॉइट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं मैच हारने के बाद 50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान अपने नाम किया। उन्होंने दोनों मैच जीतकर 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। 66.67 प्रतिशत के साथ श्रीलंका दूसरे स्थान पर है।

डब्ल्यूटीसी 2027 ताजा पॉइंट्स टेबल

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉअंकप्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया220024100
2श्रीलंका21011666.67
3भारत21101250.00
4इंग्लैंड21101250.00
5बांग्लादेश2011416.67
6वेस्टइंडीज202000.00
न्यूजीलैंड
पाकिस्तान
सा. अफ्रीका
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।