विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में 10 मैच खेले जा चुके हैं। दसवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (DC vs GG) के बीच बेंगलुरू में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने 6 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम की। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 1279/ रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने 29 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। 32 गेंदों में 61 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए जेस जॉनासन प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित हुई।
दिल्ली बनाम गुजरात दसवें मैच के बाद विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024 Points Table) के पॉइंट्स टेबल में फेरबदल नजर आ रही है। आइए एक नजर डालते हैं, टीमों की ताजा स्थिति पर।
10 मैच के बाद WPL 2025 पॉइंट्स टेबल
2025 महिला प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों वाली दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा पांच मैच खेले जिसमें से तीन मैच जीते और दो मैचों में हार झेली। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का नंबर आता है। चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद वे दूसरे स्थान पर नजर आ रहे हैं। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस काबिज है। मुंबई की महिला टीम ने तीन मैच खेलने के बाद दो जीत से 4 अंक अर्जित किए। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने एकमात्र हार का सामना किया।
चार मैचों में दो जीत और दो हार दर्ज करने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम नंबर 4 पर है। चार अंकों वाली टीमों में उनका नेट रन रेट (0.167) सबसे कम है। चार मुकाबले खेलने के बाद केवल एक जीत हासिल करते हुए गुजरात जायंट्स (2 अंक) पांचवें पायदान पर रही। उन्होंने अपना एकमात्र मैच यूपी वॉरियर्स से जीता।
टूर्नामेंट का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बुधवार को खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों की चाहत इस मैच को जीतकर पहला पायदान हासिल करने की होगी।