HomeWomens Premier LeagueWPL 2025 Points Table: प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी DC,...

WPL 2025 Points Table: प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी DC, देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

WPL Points Table 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ताजा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच बेंगलुरू की मेजबानी में खेला गया। जिसमें मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ प्रतियोगिता में जहां दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने लगातार चौथी हार का सामना किया। दिल्ली और बेंगलुरू के बीच इस मुकाबले के बाद WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में उठापटक देखने को मिल रहा है।

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

आरसीबी को 9 विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ़ का टिकट कटा लिया है। 7 मैचों में 5 जीत की बदौलत दिल्ली की टीम ने 10 अंक हासिल किए। 14 मैच खत्म होने के बाद वे पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान काबिज हैं। उधर लगातार चार मैच हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टेबल में चौथे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ करनी वाली बेंगलुरू टीम को पिछले चारों मुकाबले गंवाने पड़े। 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद उनके चार अंक हैं।

- Advertisement -

दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियस की महिला टीम का कब्जा है। 5 मैचों में उन्होंने तीन जीत के दम पर 6 अंक हासिल किए। इसके बाद यूपी वॉरियर्स चार पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। आखिरी और पांचवें नंबर पर गुजरात जायंट्स मौजूद है। 5 मैच खेलने के बाद गुजरात के खाते में 4 अंक हैं।

नंबर 1 टीम सीधे फाइनल खेलेगी

लीग राउंड खत्म होने के बाद डब्ल्यूपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच 13 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मैच की विजेता पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 टीम के साथ 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेलेगी।

ये भी पढ़ें-

WPL 2025: RCB पर एकतरफा जीत से प्लेऑफ़ में दिल्ली, शेफाली-जॉनासन ने दिलाई 9 विकेट से जीत

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।