WPL 2025 RCB vs MI: लगातार 5 हार के बाद आरसीबी की जीत, मुंबई को 11 रन से हराया

Manoj Kumar

March 12, 2025

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के ग्रुप स्टेज के आखिरी यानि 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 11 रनों से हरा दिया। लगातार पांच मैच गंवाने के बाद स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी को जीत नसीब हुई है। चूंकि बेंगलुरू विमेन टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी, इसलिए इस जीत का कोई ज्यादा महत्व नहीं था।

स्कोर की बात करें तो आरसीबी विमेन टीम ने कप्तान स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 200 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन मुंबई की महिला टीम लक्ष्य तक पहुंचने से 11 रन से चूक गई। बेंगलुरू की ऑफ स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के सामने मुकाबला जीतने के लिए 200 रनों का टारगेट था। लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन ही बनाने दिए। उनके लिए नेट सीवर-ब्रंट सर्वाधिक रन बनाने वाली बैटर रहीं। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 35 गेंदों में 69 रनों का अर्धशतक जड़ा। सजीवन सजना ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए। इनके अलावा हैली मैथ्यूज ने 19 और अमनजोत कौर ने 17 रन की इनिंग खेली।

इधर ऑफ स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। किम गर्थ और एलिस पैरी की तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। हेदर ग्राहम और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक विकेट निकाला।

आरसीबी की पारी एक नजर

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना की कप्तानी पारी की बदौलत बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया। मंधाना ने 37 गेंदों में 53 रनों की फिफ्टी लगाई। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 सिक्स निकले। एलिस पेरी 38 बॉल में 49 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहीं। उन्होंने मंधाना के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 जोड़े।

विकेटकीपर ऋचा घोष ने 36 रनों की पारी खेली। जॉर्जिया वेयरहम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 10 गेंदों में 31 रन कूट दिए। इसके अलावा एस मेघना ने 26 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की ओर से ऑफ स्पिनर हैली मैथ्यूज ने दो विकेट लिए। वहीं लेग ब्रेक बॉलर एमेलिया केर ने एक विकेट झटका।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।