विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात जायंट्स (RCB vs GG) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। एशली गार्डनर की शानदार फिफ्टी की बदौलत गुजरात ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। टूर्नामेंट में बेंगलुरू की यह लगातार तीसरी हार है। इस मैच से पहले यूपी वॉरियर्स ने टाई मैच में सुपरओवर जीतकर उनको हराया था। वहीं 21 फरवरी को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध आरसीबी को 4 विकेट से हार मिली थी।
RCB ने बनाए 125 रन
गुजरात टीम की कप्तान एशली गार्डनर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना 10 और डेनियल व्याट-होज 4 रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी खाता भी नहीं खोल पाई। कणिका आहुजा और राघवी बिस्ट ने चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर विकेट गिरने की रफ्तार को कम किया।
कणिका आहुजा ने 33 और राघवी बिस्ट ने 22 रन की पारी खेली। जॉर्जिया वेयरहम 20 रन बनाने के बाद नॉट आउट रहीं। किम गर्थ ने 14 रन बनाए। गुजरात जायंट्स के लिए डियांड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट निकाले। एशले गार्डनर और काशवी गौतम ने एक-एक विकेट लिया।
गार्डनर-लिचफील्ड ने दिलाई जीत
बेंगलुरू के 125 रनों के जवाब में गुजरात जायंट्स विमेन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पारी की शुरुआत करने वाली बेथ मूनी ने 17 और दयालन हेमलता ने 11 रन बनाए। हरलीन देओल भी 5 रन बनाकर जल्दी डग-आउट लौट गई। इसके बाद कप्तान एशली गार्डनर और फोबे लिचफील्ड ने 35 गेंदों में 51 पार्टनरशिप करते हुए गुजरात के जीत के करीब पहुंचा दिया। लेग ब्रेक गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहम ने गार्डनर को आउट कर साझेदारी को तोड़ा, पर तब आरसीबी के हाथ से मैच निकल चुका था।
गार्डनर ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 31 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। फोबे लिचफील्ड ने 21 बॉल में 30 रनों की नाबाद पारी खेली।
रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। जॉर्जिया वेयरहम ने भी दो विकेट अपने नाम किए। मैच में एक विकेट और 58 रनों की पारी के लिए एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।