HomeWomens Premier LeagueWPL 2025: मुंबई को पछाड़ टॉप-2 में पहुंचा गुजरात, प्लेऑफ़ की रेस...

WPL 2025: मुंबई को पछाड़ टॉप-2 में पहुंचा गुजरात, प्लेऑफ़ की रेस हुई रोचक, देखें पॉइंट्स टेबल

WPL 2025 Points Table: यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हराने के बाद गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) प्लेऑफ़ की दौड़ मैच दर मैच रोमांचक मोड़ लेती जा रही है। लखनऊ में खेले गए 15वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ़ की रेस में रोमांच का तड़का लगा दिया है। बता दें कि गुजरात ने यूपी को 81 रनों के विराट अंतर से हराकर WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में हलचल मचा दी है। आइए एक नजर डालते हैं ताजा अंकतालिका पर।

गुजरात जायंट्स ने मारी टॉप-2 में एंट्री

यूपी पर मिली जीत के बाद गुजरात की महिला टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार से उन्होंने 6 अंक जोड़े। बेहतर नेट रन रेट (0.357) की बदौलत गुजरात ने मुंबई इंडियंस को एक स्थान नीचे यानि तीसरे नंबर पर खिसका दिया है। 5 मैचों में 3 जीत के बाद मुंबई के 6 अंक और (0.166) नेट रन रेट है। वहीं दूसरी तरफ मैच गंवाने वाली यूपी वॉरियर्स चौथे से पांचवें नंबर पर फिसल गई है।

- Advertisement -

इसके पहले वे 6 मैचों में 4 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर थे। यूपी के पांचवें पायदान पर फिसलने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक स्थान का फायदा मिला है। वे पांचवें से चौथे नंबर पर आ गए हैं। 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद आरसीबी के 4 पॉइंट्स हैं। पहले नंबर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा बरकरार है। 7 मैचों में 5 जीत के दम पर 10 अंकों के साथ उन्होंने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

गुजरात बनाम यूपी मैच का संक्षिप्त हाल

इकाना स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बैटिंग का बुलावा भेजा। विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी की 59 गेंदों में 96 रनों की नाबाद पारी के दम पर गुजरात महिला ने 20 ओवर में 186/5 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने 17 चौके लगाए। हरलीन देओल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 32 बॉल में 45 रन जड़े। यूपी की ओर से सोफी एकलेस्टन ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। शिनेल हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ को एक-एक सफलता मिली।

काशवी गौतम और तनुजा कंवर की लाजवाब गेंदबाजी के चलते यूपी वॉरियर्स 17.1 ओवर में 105 रन बनाकर धराशायी हो गई। नतीजतन गुजरात जायंट्स ने 81 रनों से मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया। काशवी गौतम ने 11 रन और तनुजा कंवर ने 17 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। यूपी के लिए शिनेल हेनरी ने 8 और ग्रैस हैरिस ने 25 रन बनाए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।