विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के प्लेऑफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UP) की टीमें बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट के 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी महिला टीम को 12 रनों से हराकर प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिखाया। वहीं यूपी विमेंस की प्लेऑफ खेलने की सारी संभावनाएं पहले ही खत्म हो गई थीं।
12 रन से पीछे रह गया आरसीबी
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद यूपी ने जॉर्जिया वॉल की 99 रनों की नाबाद पारी के बूते 20 ओवर में 5 विकेट पर 225 रनों का महाकाय स्कोर खड़ा किया। वॉल 56 गेंदों में 99 रनों की पारी खेल अंत तक नॉट आउट रहीं। उन्होंने 17 चौके और एक छक्का लगाया।
225 रनों के स्कोर में वॉल ने ग्रैस हैरिस के साथ मिलकर 43 गेंदों में 77 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जॉर्जिया वॉल यहीं नहीं रुकीं और किरण नवगिरे के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 31 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी कर डाली। वे अकेली 4 शानदार साझेदारियों का हिस्सा रहीं। इसके बाद वॉल ने शिनेल हेनरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 (25) और सोफी एकलेस्टन के साथ चौथे विकेट के लिए 32 (19) रन जोड़े।
ग्रैस हैरिस 39, किरण नवगिरे 46, शिनेल हेनरी 19 और सोफी एकलेस्टन ने 13 रन साझा किए। आरसीबी की तरफ से जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।
226 रनों के विराट लक्ष्य के सामने आरसीबी ने पूरा दम लगाया पर वे निर्धारित लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गए। 19.3 ओवर में बेंगलुरू की पूरी टीम 213 के स्कोर पर सिमट गई। उनके लिए विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने 33 बॉल में सर्वाधिक 69 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए। इसके अलावा मेघना सिंह ने 27, एलिस पेरी ने 28 और स्नेह राणा 26 रनों की पारी खेली।
यूपी वॉरियर्स की ओर से सोफी एकलेस्टन और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इन 3 टीमों ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई
WPL 2025 प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालिफाई कर लिया है। 10 अंकों के साथ दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। वहीं यूपी पहले ही बाहर हो गई थी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को अपने दोनों मैच जीतने थे। लेकिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मिली हार से वे खुद बाहर हो हुए तो गुजरात और मुंबई ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।