WPL 2025 Final Points Table: 20वें मैच के साथ ही ग्रुप स्टेज समाप्त, देखें फाइनल पॉइंट टेबल

Manoj Kumar

March 12, 2025

updated WPL 2025 points table RCB vs MI match 20

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का का ग्रुप स्टेज समाप्त गया है। आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (MI) के साथ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुई। लगातार पांच मैच गंवाने के बाद आखिरीकार आरसीबी ने जीत का स्वाद चखा। उन्होंने मुंबई की टीम को 11 रनों से मात देकर लीग राउंड फिनिश किया। हालांकि वे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में नाकाम रहे।

इसके पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और बेंगलुरू को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू महिला टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 37 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और एलिस पेरी ने 49 रन बनाए। जवाब में मुंबई की महिला टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट पर 188 रन बना पाई। नैटली सीवर-ब्रंट की 69 रनों की पारी बेकार गई।

WPL 2025 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

WPL 2025 के फाइनल पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रही। उन्होंने आठ में से पांच मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए। ये लगातार तीसरी बार है, जब अंकतालिका में नंबर वन रहते हुए दिल्ली विमेन ने फाइनल में प्रवेश किया। अब दिल्ली की टीम 15 मार्च को एलिमिनेटर विजेता के साथ फाइनल मैच खेलेगी। जबकि एलिमिनेटर मुकाबला 13 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैचों की मेजबानी मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम करेगा।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस ने खत्म किया। उन्होंने भी आठ में से पांच मैच जीते और 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। चार जीत और चार के हार साथ गुजरात जायंट्स ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल मिलाकर 8 अंक बटोरे। आठ में से केवल तीन-तीन मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर रहीं। 6 पॉइंट्स वाली ये दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकीं।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।