HomeWomens Premier LeagueWPL 2025 MI vs UP: अमेलिया केर और मैथ्यूज के दम पर...

WPL 2025 MI vs UP: अमेलिया केर और मैथ्यूज के दम पर मुंबई की एकतरफा जीत, यूपी ने लगाई हार की हैट्रिक

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स 6 विकेट से हरा दिया।

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपनी चौथी जीत दर्ज की। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट की तगड़ी हार से वापसी करते हुए मुंबई की महिला टीम ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी विमेन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। ओपनिंग बैटर हैली मैथ्यूज की शानदार फिफ्टी के दम पर मुंबई ने 9 गेंद बाकी रहते 153 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।

इस हार के साथ ही यूपी की महिला टीम को लगातार तीसरी हार का सामना कर पड़ा। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने उनको दो बार हराया। वहीं यूपी वॉरियर्स ने एक मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ गंवाया।

- Advertisement -

मुंबई इंडियंस की जीत में मैथ्यूज की फिफ्टी

यूपी वॉरियर्स के 151 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस महिला ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर पूरा किया। हालांकि रन चेज करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और एमेलिया केर केवल 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गई। इसके बाद हैली मैथ्यूज और नेट सीवर-ब्रंट ने दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी करते हुए लक्ष्य को आसान कर दिया। ग्रैस हैरिस ने सीवर-ब्रंट को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। शायद तब तक देर हो चुकी थी।

नेट सीवर-ब्रंट ने 23 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इसके बाद बैटिंग के लिए उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर महज 4 रन बनाकर आउट हो गई। तब अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया ने 16 रन जोड़कर मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अमनजोत 12 और यास्तिका 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी के लिए ग्रैस हैरिस ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले।

यूपी वॉरियर्स की पारी पर एक नजर

ओपनिंग बैटर जॉर्जिया वॉल की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। उन्होंने ग्रैस हैरिस के साथ मिलकर 8 ओवर में 74 रन जोड़े। लेकिन हैरिस का विकेट गिरते ही यूपी टीम की पारी अचानक से ढह गई। ग्रैस हैरिस 28 रन बनाने के बाद मैथ्यूज का शिकार बनीं। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 और सोफी एकलेस्टन ने 16 रन बनाए। बाकी की बैटर दहाई अंक पार करने में भी नाकाम रहीं।

लेग स्पिनर अमेलिया केर कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं हैली मैथ्यूज को 2 विकेट मिले। 68 रन और 2 विकेट के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हैली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।