विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात दी। इस सीजन दो मैचों में आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है। इसके पहले उन्होंने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के पहले दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था।
बड़ौदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में टॉस गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम 19.3 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाबी कार्रवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद बेंगलुरू दो मैचों में चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है।
मैच का हाल
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई और 3 गेंद बाकी रहते 141 के स्कोर पर सिमट गई। उनके लिए जेमिमाह रोड्रिग्स ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज साराह ब्राइस ने 23 रन बनाए। एनाबेल सदरलैंड ने 19 और कप्तान मेग लैनिंग ने 17 रन साझा किए।
रेणुका सिंह ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लेग ब्रेक गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहम ने 25 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की। किम गर्थ और एकता बिष्ट की झोली में दो-दो विकेट आए।
कप्तान स्मृति मंधाना की 47 गेंदों में 81 रनों की दमदार पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू विमेंस ने 142 रनों का टारगेट 22 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल किया। इस पारी में मंधाना ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी जोड़ीदार डेनियल व्याट होज ने 7 चौके की मदद से 33 बॉल में 42 रन की पारी खेली। एलिस पेरी 7 और ऋचा घोष 11 रन बनाकर नाबाद रही।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और अरुणधती रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।
रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच
बेंगलुरू की तरफ से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा को गोल्डन डक पर चलता दिया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक दिख रही एनाबेल सदरलैंड का विकेट निकालकर दिल्ली कैपिटल्स को बैक-फुट पर ला खड़ा किया। इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।