HomeWomens Premier LeagueWPL 2025, Match 3 GG vs UP: देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड...

WPL 2025, Match 3 GG vs UP: देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में आज गुजरात जायंट्स की भिड़ंत यूपी वॉरियर्स से है।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में तीसरा मैच गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्स (UP) के बीच रविवार 16 फरवरी को कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। वॉरियर्स टीम इस सीजन का अपना पहला मैच खेलगी। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में गुजरात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 6 विकेट से मात दी थी।

ऐसे में आज एशली गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स पहली जीत और अंकतालिका में दो अंक हासिल करने उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ दीप्ति शर्मा की अगुवाई में यूपी वॉरियर्स टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे।

- Advertisement -

मैच की जानकारी

मैच- गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्स, WPL 2025 मैच नंबर 3

तारीख- रविवार, 16 फरवरी

समय- शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)

जगह- कोटांबी स्टेडियम, बड़ौदरा

हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज पांचवीं भिड़ंत होगी। पिछले चार मुकाबलों की बार करें तो यूपी का पलड़ा बेहद भारी नजर आ रहा है। अब तक खेले चार मैचों में से तीन मैच यूपी की टीम ने जीते। वहीं गुजरात के पाले में केवल एक जीत आई।

कुल मैच- 4

गुजरात जायंट्स ने जीते- 1

यूपी वॉरियर्स ने जीते- 3

संभावित प्लेइंग XI

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वॉलवार्डट, दयालन हेमलता, एशली गार्डनर (कप्तान), डियांड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम

यूपी वॉरियर्स: चमारी अट्टापट्टु, वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, तालिया मैकगग्राथ, दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एकलेस्टन, अंजली सरवानी, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।