बेंगलुरू में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 9 विकेट से हरा दिया है। इस दमदार जीत की बदौलत दिल्ली ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। वे WPL 2025 के प्लेऑफ़ में कदम रखने वाली टीम बन गई हैं। उधर आरसीबी को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के शुरुआत में दोनों मैच जीतने के बाद बेंगलुरू की महिला टीम एक के बाद लगातार 4 मैच गंवा चुकी है।
शेफाली-जॉनासन के दम पर दिल्ली की आसान जीत
आरसीबी के 148 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 15.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर पूरा कर लिया। कप्तान मेग लैनिंग (2) के जल्दी आउट होने के बाद शेफाली वर्मा और जेस जॉनासन ने दिल्ली को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने लिए 77 गेंदों में 146 रनों की साझेदारी निभाई और दिल्ली को 9 विकेट से जीत दिलाई। शेफाली वर्मा ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 80 रनों की शानदार इनिंग खेली।
इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। उधर जेस जॉनासन के बल्ले से 38 बॉल में 61 रन आए। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का गिराया। मेग लैनिंग के रूप में आरसीबी के लिए एकमात्र विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने निकाला।
आरसीबी की पारी पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहीं और महज 8 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी ओपनिंग पार्टनर व्याट-होज ने 21 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी 47 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। वहीं राघवी बिस्ट ने 33 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने व्याट-होज के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 और तीसरे विकेट के लिए राघवी बिस्ट के साथ 66 रन जोड़े।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे और एन चरणी ने दो-सफलताएं हासिल की। एक विकेट मारीजान कैप के खाते में आया।