HomeWomens Premier LeagueWPL 2025: RCB पर एकतरफा जीत से प्लेऑफ़ में दिल्ली, शेफाली-जॉनासन ने...

WPL 2025: RCB पर एकतरफा जीत से प्लेऑफ़ में दिल्ली, शेफाली-जॉनासन ने दिलाई 9 विकेट से जीत

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ़ में पहुंचने वाले पहली टीम बन गई है। उन्होंने आरसीबी को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई।

बेंगलुरू में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 9 विकेट से हरा दिया है। इस दमदार जीत की बदौलत दिल्ली ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। वे WPL 2025 के प्लेऑफ़ में कदम रखने वाली टीम बन गई हैं। उधर आरसीबी को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के शुरुआत में दोनों मैच जीतने के बाद बेंगलुरू की महिला टीम एक के बाद लगातार 4 मैच गंवा चुकी है।

शेफाली-जॉनासन के दम पर दिल्ली की आसान जीत

आरसीबी के 148 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 15.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर पूरा कर लिया। कप्तान मेग लैनिंग (2) के जल्दी आउट होने के बाद शेफाली वर्मा और जेस जॉनासन ने दिल्ली को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने लिए 77 गेंदों में 146 रनों की साझेदारी निभाई और दिल्ली को 9 विकेट से जीत दिलाई। शेफाली वर्मा ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 80 रनों की शानदार इनिंग खेली।

- Advertisement -

इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। उधर जेस जॉनासन के बल्ले से 38 बॉल में 61 रन आए। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का गिराया। मेग लैनिंग के रूप में आरसीबी के लिए एकमात्र विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने निकाला।

आरसीबी की पारी पर एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहीं और महज 8 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी ओपनिंग पार्टनर व्याट-होज ने 21 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी 47 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। वहीं राघवी बिस्ट ने 33 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने व्याट-होज के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 और तीसरे विकेट के लिए राघवी बिस्ट के साथ 66 रन जोड़े।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे और एन चरणी ने दो-सफलताएं हासिल की। एक विकेट मारीजान कैप के खाते में आया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।