रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) की शुरुआत जीत के साथ की है। बड़ौदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में RCB की महिला टीम ने ऐतिहासिक रन चेज करते हुए गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहला 200 प्लस और सबसे बड़ा रन चेज है।
इसके पहले सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस विमेंस के नाम पर था, जिन्होंने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रन का सफल पीछा किया था।
आरसीबी ने 6 विकेट बाकी रहते लक्ष्य किया पूरा
ऋचा घोष और कणिका आहूजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की बदौलत आरसीबी ने गुजरात जायंट्स महिला के 201 रनों के लक्ष्य को 9 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते पूरा करर लिया। ऋचा घोष 27 गेंदों में 64 रनों की इनिंग खेल कर नाबाद रहीं। उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले। उधर कणिका आहूजा ने 13 गेंदों में 30 रन कूटे।
सलामी जोड़ी के सस्ते में आउट होने के बाद एलिस पैरी ने 34 बॉल में 57 रनों की पारी खेल जीत का मंच तैयार किया। उनका साथ 25 रन बनाकर राघवी बिस्ट ने दिया। आगे का काम ऋचा घोष और कणिका आहूजा ने कर दिया। बेंगलुरू ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाकर लक्ष्य पूरा किया। 64 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेलने के लिए ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गुजरात की तरफ से एशली गार्डनर ने दो और सयाली सतघरे और डियांड्रा डॉटिन ने एक-एक विकेट लिया।
गुजरात जायंट्स ने बनाए 201 रन
टॉस गंवाने के पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स की महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया। कप्तान एशली गार्डनर ने 3 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 37 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली। वह आखिरी तक आउट नहीं हुई।
विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके शामिल थे। इसके अलावा ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन ने 25 और सिमरन शेख ने 11 रन बनाए।
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। कणिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेमा रावत ने एक-एक सफलता हाथ लगी।