WPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली है। बड़ौदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच में उन्होंने गुजरात जायंट्स (GG) को 5 विकेट से मात दिया। गुजरात की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 120 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस विमेंस ने 121 रनों का लक्ष्य 23 गेंद बाकी रहते पांच विकेट गंवाकर पूरा कर लिया।
मुंबई की तरफ से 16 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाली ऑफ स्पिनर हैली मैथ्यूज को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। तीन विकेट के अलावा उन्होंने 19 गेंदों में 17 रनों की पारी भी खेली। साथ ही एक कैच भी पकड़ा।
5 विकेट बाकी रहते मुंबई ने हासिल किया लक्ष्य
ऑलराउंडर नैट सीवर-ब्रंट की 39 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने 121 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोने के बाद हासिल कर लिया। इस पारी में उन्होंने 11 चौके जड़े। सीवर-ब्रंट के अलावा ओपनिंग बैटर हैली मैथ्यूज ने तीन चौके की सहायता से 19 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। वहीं अमेलिया केर ने 19 और सजीवन सजना ने नाबाद 10 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस की ओर से प्रिया मिश्रा और काशवी गौतम ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की। जबकि एक विकेट बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर को मिला।
120 रन पर सिमटी गुजरात की पारी
मुंबई से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद गुजरात जायंट्स विमेंस पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए हरलीन देओल हाई स्कोरर रहीं, जिन्होंने 4 चौके जड़ते हुए 31 गेंदों में 32 रन बनाए। काशवी गौतम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और दो चौके और एक छक्का लगाकर 15 गेंदों में 20 रन बटोरे। तनुजा कंवर और सयाली सतघरे ने 13-13 रनों का योगदान दिया।
दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज हैली मैथ्यूज ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जबकि तेज गेंदबाज नैट सीवर-ब्रंट और लेग स्पिनर गेंदबाज अमेलिया केर को दो-दो विकेट मिले। वहीं एक-एक विकेट शबनिम इस्माइल और अमनजोत कौर को मिला।