WPL 2025 DC vs GG: हरलीन ने पलटा मैच, 70 रन जड़ दिलाई गुजरात को जीत, दिल्ली 5 विकेट से हारा

Manoj Kumar

March 8, 2025

शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में शानदार मैच को देखने को मिला। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर गुजरात जायंट्स के साथ हुई। दिल्ली की महिला टीम ने कप्तान मेग लैनिंग की 92 रनों की जबरदस्त पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में हरलीन देओल ने 70 रनों की नाबाद पारी खेल गुजरात जायंट्स को पांच विकेट और तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य पार करा दिया।

गुजरात जायंट्स की जीत की हैट्रिक

दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर गुजरात जायंट्स विमेंस ने जीत की हैट्रिक लगाई। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने दूसरे ओवर में दयालन हेमलता (1) का विकेट खो दिया था। इसके बाद नंबर 3 पर बल्ला थामे हरलीन देओल आईं और बेथ मूनी के साथ मिलकर मोर्चे को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 57 बॉल में 84 रनों की साझेदारी निभाई। बेथ मूनी ने 44 रन बनाए।

इसके बाद हरलीन ने कप्तान एशली गार्डनर और डियांड्रा डॉटिन के साथ छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भागीदार कर गुजरात के खाते में एक और जीत जोड़ दी। हरलीन देओल ने 49 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। जिसमें 9 चौके 1 छक्का शामिल है। वह अंत तक नाबाद रहीं। गार्डनर ने 22 और डॉटिन ने 24 रनों का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर जेस जॉनासन ने सबसे ज्यादा दो-दो सफलताएं अपने नाम की। एक विकेट मिन्नू मणि ने लिया।

थम गया दिल्ली कैपिटल्स का विजयी रथ

इस मैच के पहले तक दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम जीत के रथ पर सवार थी। उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया। गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट से बाजी मारकर दिल्ली को लगातार चौथी जीत से वंचित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की 83 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत 5 विकेट पर 177 रनों का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया।

मेग लैनिंग के बल्ले से 57 गेंदों में 92 रनों की पारी निकली। उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली वर्मा ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 27 गेंदों में 40 रनों की इनिंग खेली। इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड ने 14 रन बनाए। बाकी की खिलाड़ी डबल स्कोर तक भी नहीं सकीं।

गुजरात जायंट्स के लिए तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने 35 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं डियांड्रा डॉटिन ने 37 के बदले दो विकेट निकाले। 70 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए हरलीन देओल प्लेयर ऑफ द मैच चुनीं गईं।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।