महिला प्रीमियर लीग 2025 का दसवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच बेंगलुरू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जेस जॉनासन की तेजतर्रार फिफ्टी के दम पर दिल्ली की महिला टीम ने गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन चार मैचों में गुजरात जायंट्स की यह तीसरी हार है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एकमात्र जीत को छोड़ उनको दिल्ली, आरसीबी और मुंबई के के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा।
जॉनासन-शेफाली की साझेदारी से जीता DC
दिल्ली के सामने मैच जीतने के लिए 128 रन का लक्ष्य था। जेस जॉनासन ने 32 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस जानदार पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। मारीजान कैप ने प्रिया मिश्रा की गेंद पर चौका जड़ मैच खत्म किया। कैप 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान मेग लैनिंग के (3) जल्दी आउट होने के बाद शेफाली वर्मा ने जॉनासन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 37 बॉल में 74 रन जोड़े।
शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन जड़े। इस पारी में उन्होंने 5 चौकों के अलावा 3 छक्के लगाए। एशली गार्डनर ने 74 रन की साझेदारी पर विराम लगाया। इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और एनाबेल सदरलैंड के विकेट जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर गुजरात ने वापसी की भरपूर कोशिश की। लेकिन जॉनासन एक छोर पर खड़ी रहीं और टीम को मैच जीताकर की वापस लौटीं।
दिल्ली ने 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। तेज गेंदबाज काशवी गौतम ने गुजरात जायंट्स की ओर से 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एशली गार्डनर और तनुजा कंवर ने एक-एक विकेट निकाला।
गुजरात जायंट्स की पारी पारी एक नजर
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रनों का स्कोर बनाया। उनके लिए भर्ती फूलमाली ने 29 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। डियांड्रा डॉटिन ने 26, तनुजा कंवर ने 16 और बेथ मूनी ने 10 रन बनाए। इनके अलावा और कोई दहाई का स्कोर भी पार नहीं कर पाया।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखा पांडे, मारीजान कैप और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो सफलताएं हासिल की। तितास साधु और जेस जॉनसन को एक-एक विकेट मिला।