Search
Close this search box.

WPL 2024 DC vs MI: जेमिमाह-लैनिंग के तूफान में उड़ा मुंबई, 29 रन से मुंबई को हराकर दिल्ली का बदला पूरा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

WPL 2024 DC vs MI: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मुंबई इंडियंस को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के 192 रनों के सामने मुंबई ने आसानी से घुटने टेक दिए। पूरे 20 ओवर में वे 8 विकेट पर 163 रन ही बना सके। इसी के साथ दिल्ली ने पहले मैच में मुंबई से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया।

29 रन से हारा मुंबई इंडियंस

193 रनों के लक्ष्य के आगे मुंबई इंडियंस शुरू से ही दबाव में नजर आई। पहले ही ओवर से मुंबई के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया जो कि उनकी हार के साथ ही खत्म हुआ। देखते ही देखते आधी टीम 68 के स्कोर पर डग-आउट वापस लौट गई।

ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं एस संजना ने 24 नाबाद और एमेलिया केर ने 17 रनों का योगदान दिया। मेरिजान काप और जेस जॉनासन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शिखा पांडे, तितास साधु और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।

जेमिमाह-लैनिंग के दम पर दिल्ली का विराट स्कोर

जेमिमाह रोड्रिग्स और मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। शेफाली वर्मा के (28) आउट होने के बाद कप्तान लैनिंग ने सीजन की तीसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 38 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। नंबर 3 पर बैटिंग करने आई एलिस कैप्सी ने 19 रन बनाए।

इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स का तूफान देखने को मिला। रनों के लिए तरस रहीं रोड्रिग्स ने WPL 2024 के फिफ्टी लगाई। उन्होंने 209 के स्ट्राइक रेट से 33 बॉल में नाबाद 69 रन जड़ दिए। मुंबई का कोई गेंदबाज उनको आउट करने में नाकाम रहा। रोड्रिग्स ने 8 चौके और 3 छक्के उड़ाए।

मुंबई इंडियंस की ओर से शबनम इस्माइल, साइका इशाक और हेली मैथ्यूज ने एक-एक विकेट लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें