वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच जमैका में समाप्त हुआ। बेहद रोमांचकारी इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 1 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त अपने नाम की। मेजबानों को जीत के लिए दूसरी पारी में 168 रन का लक्ष्य मिला था। जिसको हासिल करते हुए विंडीज ने 151 पर 9 विकेट खो दिए थे। लेकिन केमार रोच ने 30 और जेडेन सील्स ने 2 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दिया। जरमेन ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 55 रन बनाए तो वहीं शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट अपने नाम किए।
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 253 रन बनाते हुए 36 रन की बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 203 रनों का स्कोर खड़ा किया और वेस्टइंडीज को 168 रन का लक्ष्य मिला। इस मैच के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलव देखने को मिला है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर वेस्टइंडीज ने 1 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत से उनको 12 अंक मिले। इसी के साथ वेस्टइंडीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भारत और इंग्लैंड को पीछे छोड़ कर पहले पायदान पर आ गया है। वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत पॉइंट्स 100 हो गया है।
इसके पहले भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। जिसके बाद दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले थे। लेकिन पेनल्टी ओवर के 2 अंक काटे जाने के बाद भारत और इंग्लैंड के खाते में 2-2 अंक के अलावा 16.67 का प्रतिशत पॉइंट्स रह गया है। जबकि पाकिस्तान बिना किसी अंक के WTC के पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे खिसक गया है।
20 अगस्त से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट
अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट 20 अगस्त से जमैका में में खेला जाएगा। ये मैच तय करेगा कि सीरीज मेजबानों की झोली में जाएगी या नहीं। वहीं दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान को सीरीज बचानी है तो उनको किसी भी कीमत पर दूसरा टेस्ट जीतना होगा।