आ गया विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल, 6 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

Manoj Kumar

August 11, 2024

Womens T20 World Up 2024 Schedule: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। T20 वर्ल्ड कप का ये नौवां सीजन है, जो कि 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। पूरा टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। 2024 महिला विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इन 10 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल मिलाकर 23 मुकाबले खेले जाएंगे।

इन दो टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में होस्ट बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम शामिल हैं।

टूर्नामेंट का आगाज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 3 अक्टूबर को ढाका में करेंगे। भारत अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ 4 अक्टूबर को शिलहेट में खेलेगा। 6 अक्टूबर की डेट नोट कर लिए लीजिए क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े 6 बजे से सिल्हेट में खेला जाएगा। सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।

विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार से है

मैचटीमतारीखसमयजगह
मैच -1इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका3 अक्टूबर2:30 PMढाका
मैच -2बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड3 अक्टूबर6:30 PMढाका
मैच -3ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका4 अक्टूबर2:30 PMसिल्हेट
मैच -4भारत vs न्यूजीलैंड4 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -5साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज5 अक्टूबर2:30 PMढाका
मैच -6बांग्लादेश vs इंग्लैंड5 अक्टूबर6:30 PMढाका
मैच -7न्यूजीलैंड vs श्रीलंका6 अक्टूबर2:30 PMसिल्हेट
मैच -8भारत vs पाकिस्तान6 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -9वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड7 अक्टूबर6:30 PMढाका
मैच -10ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान8 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -11बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज9 अक्टूबर2:30 PMढाका
मैच -12भारत vs श्रीलंका9 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -13साउथ अफ्रीका vs स्कॉटलैंड10 अक्टूबर6:30 PMढाका
मैच -14ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड11 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -15पाकिस्तान श्रीलंका11 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -16इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज12 अक्टूबर2:30 PMढाका
मैच -17बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका12 अक्टूबर6:30 PMढाका
मैच -18पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड13 अक्टूबर2:30 PMसिल्हेट
मैच -19भारत vs ऑस्ट्रेलिया13 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
मैच -20इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड14 अक्टूबर6:30 PMढाका
सेमीफाइनल-1टीम ए1 vs टीम बी217 अक्टूबर6:30 PMसिल्हेट
सेमीफाइनल-2टीम बी1 vs टीम ए218 अक्टूबर6:30 PMढाका
फाइनलSF-1 विजेता vs SF-2 विजेता20 अक्टूबर6:30 PMढाका
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।