Search
Close this search box.

Womens T20 World Cup 2023, Updated Points Table: सेमीफाइनल में टीम इंडिया, देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Womens T20 World Cup 2023, Updated Points Table: सेमीफाइनल में टीम इंडिया, देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
Womens T20 World Cup 2023, Updated Points Table: सेमीफाइनल में टीम इंडिया, देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

भारत की महिला (India Women) टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Womens T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सोमवार को खेले गए महत्वपूर्ण मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रनों से हरा दिया।

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर बनाया था। स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 बॉल में 87 रन की इनिंग खेली। 24 रन शेफाली वर्मा के बल्ले से आए।

जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए थे। तभी बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। इस समय तक टीम इंडिया DLS नियम के तहत 5 रन से आगे थी। मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और भारत ने 5 रन से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल मे जगह पक्की कर लिया। 87 रनों की पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023, अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

18वें मैच के बाद ग्रुप बी में इंग्लैंड की महिला टीम सभी 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर है। इसके बाद भारत की महिला टीम 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 4 में से 3 मैच जीते। ग्रुप बी से इन दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बाकी की तीनों टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। वेस्टइंडीज ने 4, पाकिस्तान ने 2 और आयरलैंड ने 0 अंक अर्जित किए। ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 21 फरवरी को खेला जाएगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें