सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है।
अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस टीम में विराट कोहली भी शामिल हैं।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके बाद सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम की मेजबानी में 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
इंग्लैंड के भारत दौरे का आखिरी और तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
एक नजर में देखें भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल-पहला वनडे- 6 फरवरी, नागपूरदूसरा वनडे- 9 फरवरी, कटकतीसरा वनडे- 12 फरवरी अहमदाबाद
सीरीज के तीनों मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। तीनों मुकाबलों का टेलिकास्ट स्तर स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर आएगी।