IND vs BAN Test 2024: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया।

अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से चल रही है। साथ भारत सीरीज में अपराजेय हो गया है।

अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की है।

बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। 

पहला टेस्ट जीतने के बावजूद 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय दल इस प्रकार से है-