वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने मारी टॉप-3 में एंट्री

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 

लेकिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में बांग्लादेश पहली पारी 150 रन पर ढेर हो गया। भारत को 254 रन की लीड मिली। 

भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन पर घोषित की। गिल ने 110 व पुजारा ने 102 रन बनाए।

बांग्लादेश पर 188 रनों की इस जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।

इस जीत के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पछाड़ कर नंबर 3 पर पहुंच गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा अपडेट्स के लिए...