Search
Close this search box.

RCB के लिए विराट कोहली के 7000 रन पूरे, देखें डिविलियर्स और गेल ने RCB के लिए बनाए कितने रन

RCB के लिए विराट कोहली के 7000 रन पूरे, देखें डिविलियर्स और गेल ने RCB के लिए बनाए कितने रन
RCB के लिए विराट कोहली के 7000 रन पूरे, देखें डिविलियर्स और गेल ने RCB के लिए बनाए कितने रन

गुरुवार को विराट कोहली की 73 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की नंबर 1 टीम गुजरात टाइटन्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस सीजन कोहली का ये दूसरा अर्धशतक और सबसे बड़ी पारी भी है। इस शानदार पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत RCB न केवल प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है, बल्कि कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली के 7000 रन पूरे

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ विराट कोहली ने 73 रनों की पारी खेली। इस दौरान 57 रन बनाते ही कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 7000 रन पूरे कर लिए हैं। अब 236 मैचों की 227 पारियों में उनके खाते में 7016 रन हो गए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 5 शतक और 46 अर्धशतक समेत 113 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर के लिए 3000 रन भी पूरे कर लिए। इस मामले में अब उनके खाते में 113 मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतक के चलते 3070 रन हो गए हैं।

RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है। डिविलियर्स ने 157 मैचों की 145 इनिंग में 4522 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं। नंबर 3 पर क्रिस गेल मौजूद हैं। गेल ने बैंगलोर के लिए खेलते हुए 91 मैचों में 5 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 3420 रन बनाए हैं।

इसके बाद चौथे नंबर पर जैक कैलिस मौजूद हैं, जिन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 1271 अपने नाम किए। नंबर 5 पर 1132 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ विराजमान हैं।