आईपीएल (IPL 2025) का आगाज हो चुका है। ईडन गार्डन्स में आयोजित उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए अर्धशतक लगाया और आरसीबी को आसान जीत दिलाई। इतना ही नहीं एक खास मुकाम भी कोहली ने इसी मैच में हासिल किया।
विराट कोहली के 400 टी20 पूरे
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के 400 मैच पूरे हो गए हैं। शनिवार को कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 253वां आईपीएल मैच खेला। इसके अलावा कोहली 125 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। 400 टी20 मैचों में रनमशीन कोहली ने 12945 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 98 अर्धशतक लगाए। वहीं आईपीएल करियर पर नजर डाले तो कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 253 मैचों की 245 पारियों में 8063 रन बना लिए हैं। जिसमें 8 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।
400 टी20 खेलने वाले तीसरे भारतीय विराट कोहली
कोहली 400 टी20 मैचों का विराट आंकड़ा छूने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। कोहली के अलावा 400 या उससे ज्यादा टी20 खेलने का कमाल रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने किया है। रोहित हिटमैन सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वह अब तक 448 टी20 मैचों में नजर आए हैं। 448 मैचों में से रोहित ने 257 मैच आईपीएल के दौरान खेले हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम पर 412 टी20 मैच दर्ज हैं।
कोहली के दम पर जीता आरसीबी
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा था। चेजमास्टर विराट कोहली ने पचासा जड़ते हुए इस लक्ष्य को एकतरफा बना दिया। कोहली ने 36 बॉल में 59 रन बनाकर आईपीएल का 56वां अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। वह अंत तक क्रीज पर बने रहे और बेंगलुरू को विजयी बनाकर ही वापस लौटे। रनमशीन के अलावा फिल सॉल्ट ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।