टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने पांचों मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम एक मैच हार कर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। याद दिला दें कि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से बाजी मारते हुए पाकिस्तान का चैंपियन बनने का सपना चूर कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए थे। जिसमें बाबर आजम का योगदान 39 रनों का रहा था।
विश्व कीर्तिमान बनाने से 17 रन से चूक गए बाबर आजम
लगातार तीन अर्धशतक जमाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कंगारू टीम के विरुद्ध दूसरे सेमीफाइनल में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके पहले उन्होंने अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ क्रमशः 51, 70 और 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
अगर बाबर उस मैच में 17 रन और बना लेते तो वे टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाते। लेकिन 39 रन पर आउट होते ही बाबर इस विश्व कीर्तिमान से 17 रन से चूक गए।
विराट कोहली के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली ने 2014 में बनाया था। उस साल उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 106.33 की औसत से 319 रन अपने नाम किए थे। उनके बल्ले से 77 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली थी। वहीं बाबर आजम ने इस साल 6 मैचों में 303 रन बनाए और 4 फिफ्टी लगाई।
विश्व कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज 317 रन बनाने वाले श्रीलंका के तिलकरतने दिलशान हैं। 2009 में उन्होंने ये शानदार खेल दिखाया था। 2010 में महेला जयवर्धने ने 302 रन अपने नाम किए थे। वहीं 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में 295 रनों के साथ बांग्लादेश के तमीम इकबाल इस फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर रहे थे।