पहले टी20 में 61 रनों की धमाकेदार जीत से दक्षिण अफ्रीकी दौरे का आगाज करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। मेजबान साउथ अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर ली है। जब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) गेंदबाजी कर रहे थे, तब भारत की जीत भी तय लग रही थी।
मिस्ट्री स्पिनर की फिरकी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रन बनाना तो दूर अपने स्टंप्स तक नहीं बचा पा रहे थे। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच प्रोटियाज खिलाड़ियों को चलता किया। उन्होंने पांच में से चार खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया। वरुण के टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीवन के ये करियर बेस्ट आंकड़े हैं।
वरुण ने जब चार ओवर का अपना कोटा खत्म किया तब प्रोटियाज टीम ने 13 ओवर में 67 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवि बिश्नोई ने विपक्षियों को एक और झटका दिया और मेजबानों की हालत खराब कर दी। हार की दहलीज पर पहुंच चुके साउथ अफ्रीका को ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने आठवें विकेट के लिए 20 गेंदों में 42 रन जोड़कर जीत दिला दी। इस जीत ने चक्रवर्ती के करियर बेस्ट प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और उनका नाम अनचाही रिकॉर्ड की लिस्ट में जोड़ दिया।
ये भी पढ़ें | IND vs SA: इन 3 कारणों से दूसरा टी20 हारा भारत, तीसरा वाला कारण सबसे बड़ा
वरुण चक्रवर्ती के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती फुल मेम्बर टीम के ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने हारे हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ (5/17) गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। इसके पहले इस अनचाहे रिकॉर्ड पर बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट का संयुक्त रूप से कब्जा था।
2016 में मुस्तफिजूर रहमान की 5/22 की शानदार गेंदबाजी के बावजूद बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के हाथों 75 रन से मैच गंवाना पड़ा था। ऐसा ही किस्सा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट के साथ हुआ था। इसी साल सितंबर महीने में मैथ्यू शॉर्ट के 22 रन पर 5 विकेट के दमदार प्रदर्शन के बाद भी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से पराजित किया था।
टी20I के इस अनचाहे रिकॉर्ड में भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो वरुण चक्रवर्ती के बाद भूवेनश्वर कुमार और रवि बिश्नोई का नाम आता है। साल 2022 में भुवनेश्वर कुमार 4/13 के प्रदर्शन के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार टाल नहीं पाए थे। जबकि 2024 में रवि बिश्नोई (4/13) के बेस्ट प्रदर्शन में जिम्बॉब्वे ने भारत को 13 रन से मात दी थी।