भारत के लिए टी20 में शतक (Hundreds for India in T20) लगाने वाले खिलाड़ी की संख्या 12 हो गई है। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच हाल ही में समाप्त हुई चार मैचों की T20I सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से चार शतक देखने को मिले।
दो शतक संजू सैमसन (Sanju Samson) और दो शतक तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने लगाए। दो शतक तो चौथे मुकाबले में बने जिसमें से पहला शतक सैमसन के बल्ले से आया। उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 56 गेंदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरा सैकड़ा वर्मा ने जमाया। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 120 रन कूटे। उनकी इस पारी से 9 चौके और 10 दमदार छक्के निकले। आइए एक नजर डालते हैं, टी20 शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट पर।
T20 शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के बल्ले से देखने को मिले। रोहित हिटमैन ने 159 टी20आई मैचों में 5 शतक जड़े। इसके अलावा उन्होंने 4231 रन और 32 फिफ्टी भी लगाई है। भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के खाते में चार शतक हैं। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। 78 मैचों में सूर्यकुमार ने 2570 रन और 21 अर्धशतक भी लगाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं। 37 मैचों में सैमसन ने तीन शतक लगाते हुए 810 रन अपने नाम किए। केएल राहुल के नाम पर दो शतक दर्ज हैं। राहुल ने 72 टी20 मैचों में 2265 रनों के दौरान 2 शतक और 22 फिफ्टी लगाई। लगातार दो टी20आई मैचों में शतक लगाकर तहलका मचाने वाले तिलक वर्मा के खाते में भी दो सेंचुरी हो गई है। 20 मैचों में तिलक वर्मा ने 616 रन बना लिए हैं।
इन सबके अलावा बाकी के खिलाड़ियों ने अपने-अपने टी20आई करियर में एक-एक शतक लगाया है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, सुरेश रैना, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, दीपक हुड्डा और अभिषेक शर्मा शामिल हैं।