Search
Close this search box.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022: देखें टूर्नामेंट के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया। ये पांचवीं बार था जब भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड U19 को 4 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद चलिए एक नजर डालते हैं, बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट पर।

Team India Under 19
अंडर-19 (साभार: बीसीसीआई ट्विटर)

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप-10 बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 84.33 के शानदार औसत से 506 रन अपने नाम किए। इस दौरान ब्रेविस ने 2 शतक समेत 3 अर्धशतक भी लगाए। उनका हाई स्कोर 138 रन रहा। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान (Haseebullah Khan) रहे, जिन्होंने 6 मैचों में 2 शतक और 76 की औसत से 380 रन बनाए। इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) 292 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

टीम इंडिया के अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने 144 रनों के शतक की बदौलत 278 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के टीग विली (Teague Wyllie) ने भी 278 रन अपने नाम किए। 273 रन बनाने वाले जिम्बॉब्वे के ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) ने लिस्ट में छठवां स्थान अपने नाम किया। श्रीलंका के दुनिथ वेलालगे (Dunith Wellalage) 264 रनों के साथ सातवें पायदान पर कब्जा किया। इसके बाद राज बावा (Raj Bawa) 252 आठवें, केविन विकम (Kevin Wickham) 243 नौवें और कैम्पबेल केलावे (Campbell Kellaway) 239 दसवें नंबर पर रहे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप-10 गेंदबाज

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने 6 मैचों में 17 विकेट हासिल किए। 27 रन के बदले 5 विकेट उनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा। वो टूर्नामेंट के नंबर 1 गेंदबाज रहे। इसके बाद पाकिस्तान के अवैस अली (Awais Ali) और इंग्लैंड के जोशुआ बॉयडन (Joshua Boyden) ने 15-15 विकेट हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। बांग्लादेश के रिपोन मोंडल (Ripon Mondol) 6 मैचों में 14 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे।

टूर्नामेंट में 13 शिकार करने वाले युगांडा के जुमा मियाजी (Juma Miyaji) पांचवें नंबर पर रहे। 6 मैचों में 13 विकेट के साथ टीम इंडिया के विकी ओस्तवाल (Vicky Ostwal) ने छठवां नंबर हासिल किया। इसके अलावा रेहान अहमद (Rehan Ahmed) (इंग्लैंड) और विलियम साल्ज़मैन (William Salzmann) (ऑस्ट्रेलिया) ने भी 12-12 विकेट हासिल किए।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो