Search
Close this search box.

वनडे में सबसे ज्यादा 150 प्लस की पारी खेलने वाले 7 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-कोहली भी शामिल

Top 7 Batsman with most 150 plus innings in ODI Cricket
वनडे में सबसे ज्यादा 150 प्लस पारी खेलने वाले टॉप-7 बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर है। वहीं सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का विश्व कीर्तिमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाया है। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाने का कारनामा किया है। वहीं रोहित हिटमैन ने 264 रनों की पारी खेल वनडे की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम लिखा।

लेकिन आज के इस लेख में हम जानेंगे उन 7 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा 150 प्लस रनों (Most 150 innings in ODI cricket) की पारी खेली है।

वनडे में सबसे ज्यादा 150 प्लस की पारी खेलने वाले 7 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा 150 प्लस पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित (Rohit Sharma) शर्मा के पास है। रोहित हिटमैन 228 मैचों की 221 पारियों में 8 बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं। इस दौरान 3 बार उन्होंने इन पारियों को दोहरे शतक में तब्दील किया। रोहित की सबसे बड़ी पारी 264 रनों की है, जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेली थी। इसके अलावा रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद इनिंग भी खेल चुके हैं।

228 मैचों में रोहित 9265 रन समेत 29 शतक और 44 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) का है। वॉर्नर ने 128 मैचों की 126 पारियों में 5455 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 18 शतक जड़ते हुए 6 बार 150 रनों का आंकड़ा पर किया। उनकी सबड़े बड़ी पारी 179 रनों की है।

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) वनडे में 5 बार 150 रनों की इनिंग खेल चुके हैं। जहां एक बार उन्होंने 150 रन की इस पारी को 215 रनों के दोहरे शतक में बदलने में कामयाबी हासिल की। गेल ने 25 शतकों की मदद से 301 वनडे मैचों में 10480 रन बना लिए हैं।

क्रिस गेल के अलावा भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर के नाम से विश्व प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने वनडे जीवन में 5 बार 150 रनों की पारी खेली है। मालूम हो कि सचिन वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक (200 नाबाद, बनाम साउथ अफ्रीका, 2010) लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (Hashim Amla), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli) चार 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं।

विराट कोहली ने 258 मैचों की 249 पारियों में 12293 रनों के दौरान 43 शतक लगाए हैं। जिसमें 183 रनों की सबसे बड़ी पारी समेत चार 150 प्लस पारियां भी शुमार हैं।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो