IND vs WI 1st ODI: मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, बनाएगी अनोखा विश्व कीर्तिमान

टीम इंडिया मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 फरवरी को खेलेगी। तब मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी। दरअसल भारत अपने वनडे इतिहास में 999 मैच खेल चुका है। 6 फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच खेलते ही टीम इंडिया 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

Team Indua
टीम इंडिया (फोटो साभार: ट्विटर)

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 1000 मैच के इस अनोखे विश्व कीर्तिमान को अहमदाबाद में पहले ही वनडे में अपना बना लेगी। अब तक कोई भी टीम इस आंकड़ें को नहीं छु पाई है।

सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली 5 टीमों पर एक नजर

सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीमों में भारत 999 मैचों के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है, जिन्होंने 958 वनडे मैचों में अब तक हिस्सा लिया है। वे भारत से 41 वनडे के अंतर से पीछे हैं। सबसे अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली तीसरी टीम पाकिस्तान की है, जिन्होंने 936 वनडे खेले हैं। सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में 870 मैचों के साथ श्रीलंका चौथे नंबर पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम ने 834 वनडे खेले हैं।

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टॉप-5 टीम

भारत- 999 मैच

ऑस्ट्रेलिया- 958 मैच

पाकिस्तान- 936 मैच

श्रीलंका- 870 मैच

वेस्टइंडीज- 834 मैच

सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम

भले ही टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड है, लेकिन सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 958 में से 581 वनडे जीते हैं। इसके बाद 518 जीत के साथ भारत दूसरे नंबर पर है। 936 वनडे खेलने वाली पाकिस्तान ने 490 मैच जीते हैं। चौथे पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज ने 406 और नंबर पर 5 पर मौजूद श्रीलंका ने 395 वनडे अपने नाम किए।

सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टॉप-5 टीम

ऑस्ट्रेलिया- 581 मैच

भारत- 518 मैच

पाकिस्तान- 490 मैच

वेस्टइंडीज- 406 मैच

श्रीलंका- 395 मैच

ताजा कहानियां