Search
Close this search box.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज हराने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकजुट हो गई है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में हिस्सा लेना है। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच सबसे पहले वनडे श्रृंखला खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 22 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वनडे सीरीज शुरू होने के पहले आइए जानते हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है। कोहली ने 42 मैचों में 66.50 की शानदार औसत से 2261 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं 9 शतकों के साथ कोहली कैरेबियन टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी भी हैं। शतक के अलावा उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। 157 रनों की नाबाद पारी उनकी सबसे बड़ी पारी है।

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराजमान हैं, जिनके बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 वनडे में 57.17 की औसत से 1601 रन निकले हैं। रोहित के शतकों और अर्धशतकों की संख्या क्रमशः 3 और 12 रही है। जहां 162 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। 39 मैचों में 1573 रनों के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन जड़ने के मामले में तीसरे पायदान पर रहे। इस दौरान उनके खाते में 4 सैकड़े आए।

लिस्ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नजर आ रहे हैं। उन्होंने 40 मैचों में 3 शतक और 8 अर्धशतक के बलबूते 1348 रन अपने नाम किए। जबकि पांचवां स्थान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के नाम रहा। गांगुली ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 27 वनडे मैचों के दौरान 1142 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के पिछले दौरे पर विराट कोहली बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का पिछला दौरा 2019 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में किया था। उस दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा जमाया था। जबकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। 3 मैचों में 234 रन बनाने वाले कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। पहले मैच में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 120 (125) और तीसरे मैच में 114 (99) रनों का नाबाद शतक लगाया था।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें