Search
Close this search box.

IND vs SA T20 RECORD: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

IND vs SA T20 RECORD: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
IND vs SA T20 RECORD: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका 9 जून को पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आगाज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से करेंगे। दोनों टीमों के बीच ये 16वां टी20 मुकाबला होगा। इसके पहले खेले गए 15 मैचों में से 9 मैच टीम इंडिया ने जीते। बाकी बचे 6 मैच साउथ अफ्रीका के खाते में गए। दोनों टीमों के बीच 15 मैचों की समाप्ति के बाद चलिए देखते हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

SA के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 32.90 की औसत और 134.07 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले। उनका हाई स्कोर 106 रनों का है। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर आता है, जिन्होंने 12 मैचों में 33.90 की औसत से 339 रन बटोरे थे। उन्होंने 101 रनों का शतक भी जड़ा था।

10 टी20 मैचों में 36.28 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 254 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे पायदान पर विराजमान हैं। उनके नाम 72 रनों की सबसे बड़ी पारी दर्ज है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिनके बल्ले से 7 मैच में 233 रन आए हैं। वहीं 204 रन जड़ने वाले एमएस धोनी नंबर 5 पर रहे।

खिलाड़ीमैच/पारीरनऔसतस्ट्राइक रेटहाई स्कोर100/50
रोहित शर्मा13/1236232.90134.071061/2
सुरेश रैना12/1133933.90148.031011/0
विराट कोहली10/925436.28134.3972*0/2
शिखर धवन7/723333.28141.21720/1
एमएस धोनी13/1220434.00137.8352*0/1
SA के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय

SA के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय

6 टी20 मैचों में 10 विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 22 रन के बदले 3 विकेट उनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा है। दूसरे स्थान पर स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं उन्होंने 24 रन देकर फाइव विकेट हॉल भी किया है।

ये भी पढ़ें-IND vs SA T20 2022: टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का महारिकॉर्ड, 5 में से 3 मैच जीतने की जरूरत

3 मैचों में 6 विकेट के साथ जहीर खान लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जबकि हार्दिक पांड्या ने 5 मैच में 5 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को डग-आउट वापस भेजा है। इसके बाद आरपी सिंह ने भी 5 विकेट लिए हैं।

खिलाड़ीमैच/पारीविकेटऔसतबेस्ट
आर अश्विन6/61016.503/22
भुवनेश्वर कुमार6/6819.125/24
जहीर खान3/3610.503/22
हार्दिक पांड्या5/5530.401/22
आरपी सिंह2/256.804/13
SA के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय

ये भी पढ़ें-IND vs SA 1st T20 Stats: पहले टी20 में लग सकती है रिकॉर्ड की झड़ी, केएल राहुल रचेंगे इतिहास

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो