Search
Close this search box.

देखें पिछले एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को मिला था प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

देखें पिछले एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को मिला था प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
देखें पिछले एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को मिला था प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

एशिया कप 2022 (Asia Cup) का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की वापसी 4 साल बाद हो रही है। पिछला एशिया कप साल 2018 में यूएई में खेला गया था। तब टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल में बांग्लादेश (Bangladesh) को पराजित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था। ये भारत की सातवीं एशिया कप की ट्रॉफी थी। उस टूर्नामेंट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला था।

एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

एशिया कप 2018 वनडे प्रारूप में खेला गया था। भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने टूर्नामेंट में जमकर रन बरसाए थे। उन्होंने 5 मैचों में 68.40 की औसत से सबसे ज्यादा 342 रन बटोरे थे। तब उनके बल्ले से 127 (बनाम हांगकांग) और 114 (बनाम पाकिस्तान) रनों का शतक निकला था। धवन के जोड़ीदार और कप्तान रोहित शर्मा 2018 के एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे।

रोहित ने 5 मैचों में 105.66 की औसत और एक शतक व 2 अर्धशतक की बदौलत 317 रन बनाए थे। रोहित का ये शतक पाकिस्तान के विरुद्ध आया था, जहां उन्होंने 119 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे पायदान पर 302 रन बनाने वाले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का नाम आता है। मुशफिकुर ने 144 रनों के सैकड़े के अलावा एक फिफ्टी भी लगाई थी।

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 5 मैचों 268 रनों के साथ सूची में चौथा स्थान हासिल किया था। उनके बल्ले से एक शतक (124) और एक अर्धशतक आया था। एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हशमतुल्लाह शाहिदी थे। उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी की मदद से 263 रन बनाए थे। उन्होंने 97 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी।

शिखर धवन रहे थे एशिया कप 2018 में प्लेयर ऑफ द सीरीज

एशिया कप 2018 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) के खिताब से सम्मानित किए गए थे। 5 मैचों में 342 रनों के साथ धवन उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। यही नहीं पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ शतकीय पारी के लिए वे 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो