HomeNewsटेस्ट इतिहास के एक ओवर में सबड़े ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5...

टेस्ट इतिहास के एक ओवर में सबड़े ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

Most runs in an over in Test cricket
Most runs in an over in Test cricket

बेशक इंग्लैंड के विरुद्ध पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 53 रनों से तीखी हार का स्वाद चखना पड़ा। लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी रहा जिसने दक्षिण अफ्रीकी फैंस में उत्साह भर दिया। फॉलो-ऑन खेल रहा दक्षिण अफ्रीका जब अपनी दूसरी पारी में 138/9 के स्कोर पर पहुंचा तब नंबर 8 के बल्लेबाज केशव महाराज को डेन पीटरसन का साथ मिला।

- Advertisement -

दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 72 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी पारी में जो रूट के 82वें ओवर में महाराज ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बना दिए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर 1 पर पहुंच गए। महाराज की 71 रनों की पारी के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी पारी का भी अंत हो गया।

टेस्ट इतिहास के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

28- साल 2003-04 में वेस्टइंडीज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर पहले टेस्ट के दौरान दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बटोरे थे। इस ओवर में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

28- इंग्लैंड ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच (पर्थ) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के एक ओवर की धज्जियां उड़ाते हुए 28 रन बनाए थे। एंडरसन के इस ओवर का हाल ऐसा 4, 6, 2, 4, 6, 6 था।

- Advertisement -

28- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरा मौका था जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर से 28 रन निकाले। इस बार ये कारनामा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज केशव महाराज ने जो रूट के खिलाफ किया था। जहां उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए थे। आखिरी चौका अतिरिक्त रन के रूप में निकला था।

27- क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के मामले में कहां पीछे रहने वाले थे। गेंद और बल्ले की जंग उस समय और रोचक बन जाती है जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो। 2005 में पाकिस्तान गई भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के एक ओवर में अफरीदी ने पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर 24 रन बनाए। जबकि अंतिम 2 गेंद पर 3 रन निकालकर ओवर में कुल 26 रन जड़े।

26- टेस्ट क्रिकेट के ओवर में पांच बल्लेबाज 26 रन बनाने का कमाल दिखा चुके हैं। जिनमें क्रैग मकमिलन, ब्रायन लारा, मिचेल जॉनसन, ब्रेंडन मैकुलम और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। लेकिन सबसे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रैग मकमिलन ने 2000-01 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। जहां यूनिस खान के एक ओवर में उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का आया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर