Search
Close this search box.

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीमों पर एक नजर, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन है आगे

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीमों पर एक नजर, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन है आगे
सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीमों पर एक नजर, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन है आगे

साल 2022 का समापन हो गया है। साल के सभी टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। 2022 का आखिरी टेस्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला गया, जिसका नतीजा ड्रॉ निकला। आइए देखते हैं, सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीम की सूची में क्या बदलाव हुए हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीमें

13- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में नंबर 10 पर 115 में से 13 टेस्ट जीतने और 74 टेस्ट हारने वाली वाली जिम्बॉब्वे की टीम मौजूद है। उनके 28 मैच ड्रॉ रहे।

16- 136 मैचों में से 16 जीत और 102 हार के साथ बांग्लादेश नौवें पायदान पर रहा। उन्होंने 18 टेस्ट ड्रॉ किए।

98- आठवें पायदान पर श्रीलंका है, जिन्होंने 307 में से 98 मैचों में जीत हासिल की। बाकी के 117 मैचों में हार मिली और 92 टेस्ट ड्रॉ हुए।

109- 459 टेस्ट में से 109 मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने सातवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा 181 टेस्ट में उनको हार मिली तो वहीं 169 टेस्ट ड्रॉ रहे।

146- छठे पायदान पर पाकिस्तान मौजूद है। 450 टेस्ट खेलने वाली पाकिस्तान टीम ने 146 मैचों में जीत हासिल की और 139 मैच हार गए।

170- अब नंबर आता है टीम इंडिया का। इंडिया ने 565 में से 170 टेस्ट जीतकर लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। जबकि 174 मुकाबले गंवाने पड़े। शेष 1 मैच टाई और 220 मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुए।

175- 457 में से 175 टेस्ट जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम नंबर 4 पर रही। जबकि 158 टेस्ट हारे और 124 ड्रॉ हुए।

181- सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली तीसरी टीम वेस्टइंडीज है। वेस्टइंडीज ने 567 टेस्ट में से 181 मैचों में जीत हासिल की। 206 मैचों में उनको हार मिली। इसके अलावा एक टेस्ट टाई और 179 टेस्ट ड्रॉ रहे।

387- इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। इंग्लैंड ने 1058 मैचों में से 387 मैच जीते और 317 मैच हारे। बाकी के 354 टेस्ट ड्रॉ हुए।

404- सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 848 मैचों में से 404 टेस्ट जीते हैं। जबकि 227 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 2 टेस्ट टाई और 215 टेस्ट ड्रॉ रहे।

एक नजर टॉप-10 लिस्ट पर

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीमों पर एक नजर, भारत या पाकिस्तान जानिए कौन है आगे
2022 तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप टीमें

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो